IPL 2020 फ्री में कैसे देखें लाइव बिना HOTSTAR OR DISNEY के.


IPL 2020 फ्री में कैसे देखें लाइव बिना HOTSTAR OR DISNEY के.





HARISH KUMAR singham ki taraf se ipl Mubarak...


आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) एक टी-20 लीग हैं, जो हर साल भारत में खेला जाता हैं।इस खेल में देश और विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं। क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भारत के शहरों और राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
इस पोस्ट में बेहतरीन आईपीएल शायरी दी गयी हैं जो हमारे पाठक हरीश कुमार सिंघम के द्वारा संग्रहीत कर खासतौर पर आपसब के लिए प्रस्तुत किया गया हैं।इन शायरी को जरूर पढ़े और इन्हें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर शेयर करे।और इस ऐप्प से फ़्री मे ipl देखे dhanyabad ।।।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇




कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू IPL देखने चलो ना।




हर कोई चाहता हैं R.C.B को पर तू चाहती हैं मै C.S.K को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ के लिए तडपता हैं।





ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कुल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं।

ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।




अरबों रूपये का IPL उस देश में खेला जाता हैं,
जहाँ करोडो BPL लोग रहते हैं।





भले ही तुम 4 बार की चैम्पियन हो पर जो रिकार्ड हमारे पास हैं वो तुमसे जीवन में कभी नहीं बनेगा।
47 रन पर ही आल आउट हो गए थे, ये तुम  लोग सपने भी नहीं सोच सकते पर हमने तो कर के दिखा दिया।


Delhi Capitals तेरी हर तमन्ना पुरी हो बस एक कप को छोड़कर,
क्योंकि 2020 का कप तो R.C.B का हैं 12 साल जाने दिया अब नहीं जाने देंगे।


IPL मैच का खुमार भी गजब देश में छा रहा हैं👉👉
WIFE IPL देख रही थी👀
तभी पती का आना हुआ👮
पति-कैसा लग रहा हूं जानू💂
पत्नी जोर से चिलाई छक्का😉
😂😂पति बेहोश😂😂






सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,
आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं।




आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं।

हमारे लेख को प्रकाशित करने के लिए  बहुत-बहुत आभार।
                   ~हरीश कुमर सिंघम~

Comments

Post a Comment

Thanks

Popular posts from this blog

Siksha_hks 2.1

Gb whatsap 2020

𝕕𝕦𝕣𝕘𝕒 𝕞𝕒 𝐡𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐪𝐮𝐨𝐭𝐞𝐬 𝐛𝐲 𝐡𝐤𝐬